कर्नाटक के कुछ स्कूलों से शुरू हुए हिजाब विवाद की आंच अब दूसरे राज्यों तक पहुंचने लगी है। मध्य प्रदेश के दतिया में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में हिजाब पहन कर आई छात्राओं को देखकर जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे लगाए। इस दौरान उनके साथ महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।