यूक्रेन संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। रूसी आक्रमण के ख़तरे के बीच यूक्रेन की सीमाओं के आसपास पिछले कुछ घंटों में रूसी सैनिकों की भारी तैनाती की गई है। ऐसा सैटेलाइट तसवीरों में ही दिखा है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी तसवीरें ट्वीट की गई हैं जिसमें सड़कों पर भारी-भारी टैंक ले जाए जा रहे देखे जा सकते हैं। रेलवे से भी भारी मात्रा में युद्ध सामग्री ले जाए जाने की तसवीरें साझा की गई हैं।