यूक्रेन संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। रूसी आक्रमण के ख़तरे के बीच यूक्रेन की सीमाओं के आसपास पिछले कुछ घंटों में रूसी सैनिकों की भारी तैनाती की गई है। ऐसा सैटेलाइट तसवीरों में ही दिखा है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी तसवीरें ट्वीट की गई हैं जिसमें सड़कों पर भारी-भारी टैंक ले जाए जा रहे देखे जा सकते हैं। रेलवे से भी भारी मात्रा में युद्ध सामग्री ले जाए जाने की तसवीरें साझा की गई हैं।
सैटेलाइट तसवीरों में दिखी यूक्रेन की सीमाओं पर रूसी सैनिकों की भारी तैनाती
- दुनिया
- |
- 15 Feb, 2022
यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों का जमावड़ा क्यों लगातार बढ़ रहा है? हमले से बचने का क्या कोई राजनयिक रास्ता अभी भी बचा है?

बहरहाल, पिछले घंटों की सैटेलाइट तसवीरों में यूक्रेन की सीमाओं के आसपास रूसी तैनाती और सैन्य गतिविधि में वृद्धि दिखती है। मास्को ने पिछले 48 घंटों में बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस में भी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी है। मैक्सर के उच्च क्षमता के उपग्रह चित्र इस क्षेत्र में रूसी सैनिकों के एक विशाल ढाँचे को दिखाते हैं, जिसमें हमले के हेलीकॉप्टर और लड़ाकू-बम जेट शामिल हैं। सैनिकों की कई बड़ी टुकड़ियों के साथ ही जमीनी हमले वाले विमान की तैनाती भी दिखती है।