कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर्स पर हुए किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा बने राकेश टिकैत ने मंगलवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। टिकैत ने लखीमपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी के नेता आपसे हिजाब की बात करेंगे लेकिन आप इनसे हिसाब और किताब की बात करें।
टिकैत का हमला, बोले- जनता सोचे कि क्या दूसरा किम जोंग चाहिए
- उत्तर प्रदेश
- |
- 15 Feb, 2022
राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के नेता आपसे हिजाब की बात करेंगे लेकिन आप इनसे हिसाब और किताब की बात करें।

उन्होंने जनता से कहा कि बीजेपी के नेता आपसे हिंदू और मुसलमान और जिन्ना और पाकिस्तान की बात करेंगे लेकिन वह इनसे हिसाब किताब देने को कहे।
उन्होंने कहा कि जनता को सोचना है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जनता के बीच का चाहिए या कोरिया जैसे हालात बनें और दूसरा किम जोंग चाहिए। किसान नेता ने कहा कि किसी भी राज्य में तानाशाह सरकार नहीं चाहिए और लोग सोच-समझकर अपने मत का इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा कि लखीमपुर में जिन किसानों के बच्चों की हत्या हुई थी आज उनके कातिलों को छोड़ा जा रहा है जबकि निर्दोष जेल में बंद हैं।