मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में दंबगों द्वारा शमशान घाट का रास्ता रोक देने से एक दलित महिला का अंतिम संस्कार 24 घंटे रुका रहा। पुलिस और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद दाह संस्कार हो पाया। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के पुराने निर्वाचन क्षेत्र के इस सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।