क्या, मध्य प्रदेश के दमोह इलाक़े में कोरोना ‘बैन’ है? यह सवाल मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तेजी से गूंज रहा है। प्रतिपक्ष कांग्रेस तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस बारे में सीधा सवाल भी पूछ रही है।
शिवराज जी, क्या दमोह उपचुनाव में नहीं फैलेगा कोरोना?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 14 Apr, 2021

क्या, मध्य प्रदेश के दमोह इलाक़े में कोरोना ‘बैन’ है? यह सवाल मध्य प्रदेश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में तेजी से गूंज रहा है।
यह सवाल उठाये जाने की वजह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वह ट्वीट है जिसमें सीएम ने दमोह के बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा है, ‘चुनाव में अब केवल आठ दिन बचे हैं। पूरी ताकत बीजेपी को जिताने में लगा दो। घरों से बाहर निकल जाओ, यह चुनाव आपको ही लड़ना है। जिस बूथ पर बीजेपी सबसे अधिक वोट से जीतेगी, वहां सबसे पहले मैं आऊंगा।’
बता दें, दमोह में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। आने वाली 17 तारीख को यहां वोटिंग होनी है। कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई थी। इस्तीफा देकर विधायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया है।