मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। पिछले 24 घंटों में भोपाल में 460 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पिछले मार्च से अब तक का भोपाल में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। उधर, इंदौर में भी पिछले 24 घंटों में 612 कोरोना पॉज़िटिव रोगी मिले हैं। इंदौर से ही कोविड-19 संक्रमण से आठ साल के बच्चे की मौत की ख़बर आयी है। इधर, भोपाल एम्स में आईसीयू बेड फुल हो गये हैं।
एमपी में भी कोरोना का कहर, होलिका दहन पर अड़े बीजेपी नेता
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 27 Mar, 2021

मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। पिछले 24 घंटों में भोपाल में 460 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है।
एम्स भोपाल की अधीक्षक डॉक्टर मनीषा श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की कि अस्पताल में आईसीयू बेड फुल हैं। उन्होंने ‘सत्य हिन्दी’ से कहा, ‘कोरोना रोगियों के लिये इस तरह के बेड लिमिटेड हैं। सभी भरे हुए हैं।’