मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में तीन हॉट सीटों पर देश भर की निगाह है। विदिशा में भाजपा की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है, लेकिन छिन्दवाड़ा और गुना-शिवपुरी पर मुकाबला कांटे का होने की संभावनाएं प्रेक्षक जतला रहे हैं। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ को डुगडुगी बजाने के साथ कई ऐसे उपक्रम करने पड़ रहे हैं, जो छिन्दवाड़ा के वोटरों ने कांग्रेस उम्मीदवार या खेमे की ओर से पहले कभी नहीं देखे।
क्या छिंदवाड़ा बचा पाएँगे नकुलनाथ? जानें कैसे रिझा रहे हैं वोटरों को
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 Mar, 2024

छिन्दवाड़ा सीट को 1980 से 2019 के बीच एक ही बार भाजपा ने जीता था। तो क्या इस बार नकुलनाथ को वह कड़ी चुनौती दे पाएगी?
छिन्दवाड़ा में कांग्रेस ने कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को पुनः टिकट दिया है। नकुलनाथ ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पिता की इस अजेय सीट पर कांग्रेस की लाज बचाई थी। इस बार कांग्रेस के लिए मुकाबला आसान नहीं है, अभी से ही साफ़ दिखलाई पड़ रहा है।