नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश के आगर मालवा में बजरंग दल के संयोजक को घेरकर कातिलाना हमला करने की वारदात सामने आयी है। हमले में गंभीर बजरंग दल के संयोजक को उज्जैन रेफर किया गया है। एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों में से आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नूपुर का समर्थन करने वाले पर हमले की मध्य प्रदेश में यह दूसरी बड़ी वारदात है।
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम बुधवार दोपहर का है। आगर मालवा के निकट उज्जैन रोड पर फलमालीपुरा में रहने वाले आयुष कुमार (26 वर्ष) पर 13 हथियारबंद लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया।
आयुष अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी हमलावरों की टोली ने उन्हें रोका। रोकने के बाद हमलावरों ने आयुष की पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने चाकू और वाहन के टायर खोलने वाले औजारों से हमले किए।
बचाव का पूरा प्रयास करने के बाद भी आयुष बच नहीं पाये। उनके सिर पर चोट आयी। शरीर पर भी कई जगह चाकू लगे। लहुलूहान हो जाने के बाद जब आयुष जमीन पर गिर गये और भीड़ इकट्ठा होने लगी तो आरोपी भाग गये।
भीड़ और पुलिस ने आयुष को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालत चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें उज्जैन के लिये रेफर कर दिया। आयुष की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार चल रहा है।
हमला करने वाले आरोपियों की पहचान अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद के रूप में हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 सहित अन्य धाराओं में आगर मालवा पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।
हिन्दूवादी संगठनों का प्रदर्शन
मामले के तूल पकड़ लेने और हिन्दूवादी संगठनों के सड़क पर उतरने के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कवायद तेज की। अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से पुलिस कर रही है।
सरकार ने चेताया
मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में आठ आरोपियों को पकड़ लेने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश शांति का टापू है। यहां किसी भी तरह की अशांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा, ‘हमले में शामिल आदतन अपराधियों और अन्य गंभीर वारदातों में लिप्त रहे आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जायेगी।’ उन्होंने आरोपियों के अतिक्रमणों को तोड़ने का संकेत भी दिया।
‘नूपुर के समर्थन में बाइट देने पर हमला’
घटना में बुरी तरह जख्मी हुए बजरंग दल संयोजक आयुष ने बताया, ‘मैं बाइक से जा रहा था। 12-13 लड़कों ने मुझे हाथ दिखाकर रोका, फिर मुझसे मेरा नाम और बजरंग दल के संयोजक होने के बारे में पूछा। जब मैंने उन्हें हां कहा तो उन्होंने पूछा कि क्या तुमने नूपुर शर्मा के बारे में बाइट दी थी? जैसे ही मैंने हां कहा तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। वो कह रहे थे कि गला काट दो इसका। जान से मार दो इसे। उनके हाथ में तलवार थी, धारदार हथियार थे, टांगी (छोटी कुल्हाड़ी) थी, उन्होंने मुझे पत्थरों से भी मारा।’
धमकियों पर दिया था ज्ञापन
आयुष ने नूपुर शर्मा को दी जा रही धमकियों और उनका समर्थन करने पर लोगों पर हो रहे हमलों के खिलाफ 16 जून को ज्ञापन दिया था। वे पूरे मसले पर मुखर बने हुए थे। इसी बात से हमलावर नाराज थे और उन्होंने आयुष पर हमला कर दिया।
सीहोर में भी हो चुका विवाद
सीहोर के रोहित सालवी ने 11 जून को नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी। कुछ लोग गणेश मंदिर के पास उसके घर पर मारपीट करने भी पहुंच गए थे। ये लोग पड़ोसी को रोहित समझकर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। रोहित घर आया, तब उसके पड़ोसी ने बताया कि कुछ लोग उसे मारने आए थे, इसके बाद एक बार फिर वही लोग रोहित को डराने-धमकाने लगे।
रोहित ने इसकी शिकायत थाना कोतवाली में की थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर कस्बा निवासी साहिल और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
अपनी राय बतायें