प्रख्यात पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने अजान के लिए उपयोग किए जाने वाले लाउडस्पीकर की आवाज़ पर आपत्ति जताई है। हनुमान जन्मोत्सव पर जबलपुर में एक निजी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंची पौडवाल ने कहा है, ‘धर्म का मतलब होता है - कर्त्तव्य। लिहाज़ा पहला कर्त्तव्य यही है कि मेरी वजह से किसी अन्य को तकलीफ ना हो।’
अज़ान के लिए लाउडस्पीकर पर अनुराधा पौडवाल की आपत्ति
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 Apr, 2022

कई राज्यों में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति उठाए जाने के बीच अब मशहूर पार्श्व गायिका इस विवाद में क्यों कूदीं? जानिए उन्होंने लाउडस्पीकर पर क्या कहा।
हजारों गाने, और भजन गा चुकीं अनुराधा पौडवाल ने कहा, ‘मैं, सनातन धर्म को मानने वाली हूँ। जोर-जोर से लाउडस्पीकर चलता है तो सोच-समझकर उसकी आवाज़ को कम करना चाहिए।’