मध्य प्रदेश के खरगोन में दंगों, और बड़वानी में सांप्रदायिक उपद्रव के बाद कार्रवाई को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार लगातार कठघरे में है। खरगोन के अलावा बड़वानी में तो उपद्रवियों के नाम पर ऐसे लोगों पर एफआईआर कर घरों पर बुलडोजर चलाने के आरोप लगे हैं जो दंगे के समय जेल में थे।
बुलडोजर मामाः क्या एकतरफा कार्रवाई कर रही शिवराज सरकार?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के खरगौन और बड़वानी में साम्प्रदायिक दंगों के बाद हो रही कार्रवाई की वजह से शिवराज सिंह चौहान की सरकार विवादों में घिर गई है। उस पर मुस्लिमों को टारगेट करने का आरोप लग रहा है।

खरगोन से जुड़ी ‘सत्य हिंदी’ की अब तक की पड़ताल के अनुसार उत्पात को लेकर ‘चिन्हित’ किए गए ‘दंगाइयों’ में 50 के घर गिरा दिए गए हैं। गिराये गये 50 घरों में 45 घर मुस्लिमों के हैं।
राज्य पुलिस आंकड़े नहीं दे रही है। मीडिया से खुलकर बात भी नहीं कर रही है।