खरगोन सांप्रदायिक हिंसा में इब्रिस खान उर्फ सद्दाम की मौत हो गई है। रामनवमी पर 10 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद से इब्रिस ‘लापता’ था। उसका शव इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में मिला है। पुलिस ने मौत को लेकर अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में कई अनसुलझे सवाल सामने आए हैं। इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब बुरी तरह घायल अवस्था में इब्रिस को पुलिस सबके सामने गिरफ्तार करके ले गई थी मौत कैसे हुई? इसके अलावा भी कई सवाल उठाए हैं।
खरगोन हिंसा में पहली मौत, इब्रिस की हत्या पर कई अनसुलझे सवाल
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 Apr, 2022

मध्य प्रदेश में खरगोन हिंसा में एक मुसलिम युवक की मौत का मामला अब सामने आया है। परिजनों ने गंभीर आरोप क्यों लगाए हैं? पुलिस और गृहमंत्री के बयान विरोधाभासी क्यों है? क्यों कई सवाल अनसुलझे हैं?
हालाँकि, पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि उसे गंभीर रूप से घायल हालत में वह मिला था। पुलिस का दावा है कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस के उलट राज्य के गृहमंत्री ने बयान दिया है कि पुलिस को उसका शव मिला था।