loader

मुसलिम की तारीफ पर क्यों ट्रोल हुईं बीजपी प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी?

कहावत है, ‘शेर की सवारी आसान नहीं? गिरे तो शेर खा जाता है।’ उक्ति यह भी आम है, ‘जो बोओगे, वही काटना पड़ेगा!’

दोनों कहावतों की चर्चा मध्य प्रदेश के राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों, और आमजनों में हो रही है।

मसला बेहद रोचक है। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी डॉक्टर स्तुति मिश्रा शर्मा ने मेडिकल शॉप चलाने वाले एक मुसलिम दुकानदार की तारीफ़ की। उन्होंने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे ट्वीट कर बताया, ‘एक दवाई की ज़रूरत थी। रविवार रात करीब 11.30 बजे का वक़्त था। अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं। एक मुसलिम युवक दुकान खोलकर बैठा था।’ 

उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, ‘ड्राइवर के साथ वह दुकान पर पहुंचीं। दवा खरीदी। दुकानदार ने एक दवा को लेकर बताया, दीदी इस दवा से नींद आती है, कम ड्रॉप दीजियेगा।’ डॉक्टर स्तुति ने ट्वीट में यह भी लिखा, ‘दुकानदार का समझाने का स्नेह भरा अंदाज बहुत अच्छा लगा।’

mp bjp president vd sharma wife deletes tweet praising muslim man - Satya Hindi

कुल मिलाकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की धर्मपत्नी डॉक्टर स्तुति ने अपने ट्वीट में मुसलिम दवा विक्रेता के कार्य-व्यवहार की प्रशंसा करते हुए दिल को छू लेने वाले अंदाज का सहज भाव में ज़िक्र किया था।

लेकिन ‘हिन्दू धर्मध्वज थामे रहने वालों’ को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी का ट्वीट ‘रास’ नहीं आया। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

डॉक्टर स्तुति के ट्वीट पर 15 रि-ट्वीट और 12 कोट ट्वीटस हुए। ज़्यादातर ने उनके विचारों पर ‘असहमति जताई।’ वैसे, 125 लाइक्स भी उस ट्वीट को मिले। 

ट्वीट पर विवाद बढ़ता देख अंततः डॉक्टर स्तुति ने मुसलिम दुकानदार की तारीफ़ वाले ट्वीट को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिया। 

ताज़ा ख़बरें
विवाद पैदा कर रहे ट्वीट को डिलीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आखिरी ट्वीट डिलीट कर दिया क्योंकि यह अनावश्यक अराजकता पैदा कर रहा था। धार्मिक लड़ाई के विषय पर विचार शेयर करना मुश्किल है। किसी के विचार को ठेस पहुँचाना मक़सद नहीं था।’

कांग्रेस ने कहा - ‘एक दिन भाई साहब भी समझेंगे’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी के ट्विटर पर ट्रोल होने और ट्रोल होने के बाद ट्वीट को हटाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी की जमकर चुटकी ली।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के प्रमुख के.के. मिश्रा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘नफ़रत फैलाने की वैचारिक शिक्षा देने वाली छत के नीचे, सत्य को स्वीकारने व वैमनस्यता के ख़िलाफ़ शांतिदूत भी’…भाभीजी (डॉक्टर स्तुति) आपको सलाम...ट्वीट करने की मजबूरी भी लाज़मी थी…किन्तु एक दिन भाई साहब भी समझेंगे!’

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें