कहावत है, ‘शेर की सवारी आसान नहीं? गिरे तो शेर खा जाता है।’ उक्ति यह भी आम है, ‘जो बोओगे, वही काटना पड़ेगा!’
मुसलिम की तारीफ पर क्यों ट्रोल हुईं बीजपी प्रदेशाध्यक्ष की पत्नी?
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 18 Apr, 2022

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी डॉक्टर स्तुति मिश्रा ने मुसलिमों की तारीफ़ में किए गए ट्वीट को हटाना क्यों पड़ा?
दोनों कहावतों की चर्चा मध्य प्रदेश के राजनीतिक-प्रशासनिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों, और आमजनों में हो रही है।
मसला बेहद रोचक है। मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की पत्नी डॉक्टर स्तुति मिश्रा शर्मा ने मेडिकल शॉप चलाने वाले एक मुसलिम दुकानदार की तारीफ़ की। उन्होंने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे ट्वीट कर बताया, ‘एक दवाई की ज़रूरत थी। रविवार रात करीब 11.30 बजे का वक़्त था। अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं। एक मुसलिम युवक दुकान खोलकर बैठा था।’
उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, ‘ड्राइवर के साथ वह दुकान पर पहुंचीं। दवा खरीदी। दुकानदार ने एक दवा को लेकर बताया, दीदी इस दवा से नींद आती है, कम ड्रॉप दीजियेगा।’ डॉक्टर स्तुति ने ट्वीट में यह भी लिखा, ‘दुकानदार का समझाने का स्नेह भरा अंदाज बहुत अच्छा लगा।’