मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर भड़का सांप्रदायिक उन्माद थमने के बीच, गेहूं के साथ घुन के भी पिस जाने जैसी कहानियां हर दिन सामने आ रही हैं। खरगोन दंगों में ‘घुन’ की तरह पिस जाने वालों में कुछ हिन्दू भी हैं, लेकिन मुसलिमों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसी ही कहानियों की फेहरिस्त में नाम जुड़ा है, 38 साल के वसीम अहमद शेख का।