मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की कोरोना से सुरक्षा के मद्देनज़र 10 परिवारों को राजभवन परिसर से फ़िलहाल ‘बेदखल’ कर दिया गया है। परिसर स्थित इन परिवारजनों के सरकारी आवासों को सील भी किया गया है। ‘बेदखल’ किये गये परिवारों में अनेक परिवार ऐसे भी हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है, इन परिवारों को महज़ इसलिये राजभवन परिसर से बाहर कर दिया गया है - क्योंकि उनके आजू-बाजू के घरों में रहने वाले कोरोना संक्रमित मिले हैं।
कोरोना: ‘लाट साहब’ की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश राजभवन से 10 परिवार ‘बेदखल’
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 1 Jun, 2020

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की कोरोना से सुरक्षा के मद्देनज़र 10 परिवारों को राजभवन परिसर से फ़िलहाल ‘बेदखल’ कर दिया गया है। परिसर स्थित इन परिवारजनों के सरकारी आवासों को सील भी किया गया है।
राजभवन परिसर में पिछले सप्ताह कोरोना पाॅजिटिव रोगियों के मिलने की शुरुआत हुई थी। सबसे पहले एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। राजभवन परिसर में कोरोना के रोगी मिलने से हड़कंप मच गया था। सिलसिला थमा नहीं था। बाद में रोगी मिलते चले गये तो मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य महकमे और सरकार के माथे पर बल पड़ गये।