स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में बेहद पिछड़े राज्यों में शुमार मध्य प्रदेश कोरोना काल में ख़ासी मुश्किलों में है। डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी तो पहले से ही थी, संसाधनों की कमी ने भी राज्य के लोगों और स्वयं स्वास्थ्य महकमे को मुश्किलों में डाला हुआ है। परेशान डाॅक्टर तो अब इस्तीफ़े देने लगे हैं।
एमपी : कोरोना से लड़ने लायक सुविधाएँ नहीं, निराश डॉक्टर दे रहे हैं इस्तीफ़ा
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 4 Jun, 2020

भोपाल में कोरोना इन्फेक्शन कंट्रोल टीम की एपिडेमोलाॅजिस्ट डाॅक्टर रश्मि जैन ने बुधवार को सीएमएचओ डाॅक्टर प्रभाकर तिवारी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है।