मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी नगर परिषद की एक महिला सीएमओ की जान पर क्यों बनी हुई है? महिला अफसर को पुलिस के प्रोटेक्शन के अभाव में कई दफा अपने घर में दुबके रहने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? प्रदेश की प्रत्येक महिला को अपनी बहन बताने वाले शिवराज सिंह ‘अपने ही घर’ में इस ‘बहन’ की सुध क्यों नहीं ले रहे हैं? इन दिनों मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इन सवालों की गूंज हो रही है।