आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा या नहीं, यह बात किसी अतंहीन कहानी जैसी हो गई है। हर दिन इसमें नए बयान आते हैं और यह मुद्दा सुलझने के बजाए उलझता चला जाता है। अब ताज़ा बयान आया है दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन का। माकन ने कहा है कि दिल्ली में अगर कांग्रेस और 'आप' में गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी सातों सीटें जीत जाएगी, उसके बाद यह चर्चा एक बार फिर जोर-शोर से सुनाई दे रही है कि क्या अब दोनों दलों में गठबंधन होने जा रहा है।