राहुल गाँधी इस बार अमेठी के साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के एलान के बाद बीजेपी तिलमिलाई हुई है। बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह, मोदी सरकार के मंत्री और बीजेपी का हर छोटे-बड़े प्रवक्ता राहुल को घेर रहे हैं। बीजेपी के तमाम नेता कह रहे हैं कि राहुल अमेठी में स्मृति ईरानी के मुक़ाबले अपनी हार से डर गए हैं। इसलिए अमेठी छोड़कर भाग रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल गाँधी को 'रणछोड़' तक बता दिया है।
अटल-आडवाणी भी दो-दो सीट से चुनाव लड़े थे, क्या वे डरते थे?
- चुनाव 2019
- |
- |
- 4 Apr, 2019

राहुल गाँधी अमेठी के साथ केरल की वायनाड लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी के तमाम नेता कह रहे हैं कि राहुल अमेठी में स्मृति ईरानी के मुक़ाबले अपनी हार से डर गए हैं। तो क्या सच में राहुल डर गये हैं?