उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों के मतदान के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख़ निकल चुकी है। बाक़ी चरणों के मतदान के लिए सभी पार्टियां अपने अपने हिसाब से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रही हैं। यूं तो हर चुनाव में कुछ सीटों पर आख़िरी वक़्त में उम्मीदवार बदले जाते हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में टिकट देने और कटने के तमाम पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं।