कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में उतर सकतींं हैंं। प्रियंका गांधी के बेहद भरोसेमंद नज़दीकी सूत्रों की मानें तो प्रियंका गांधी ने मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने का शुरू से ही मन बनाया हुआ है। बस उनके फ़ैसले को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंज़ूरी मिलने की देर है। मंज़ूरी मिलते ही प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री को लोकसभा चुनाव हराने के लिए वाराणसी में डेरा डालने को तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि राजनीति में क़दम रखते वक़्त ही प्रियंका ने मोदी के विरुद्ध चुनाव लड़ने का मन बना लिया था।