पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा को डर है कि इस बार अमेठी में उनकी ग़ैर-मौजूदगी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की मुश्किलें बढ़ सकती है। लिहाज़ा दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर गईंं प्रियंका गाँधी ने बंद कमरे में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर उन्हें ख़ास नसीहत दी है। क़रीब 2,000 कार्यकर्ताओं की इस बैठक में प्रियंका गाँधी ने कहा है कि इस बार वह पिछले तीन चुनाव की तरह अमेठी में ज़्यादा वक़्त नहीं दे पाएँगी। लिहाज़ा इस बार राहुल जी को जिताने की ज़िम्मेदारी पूरी तरह कार्यकर्ताओं के कंधों पर है।