लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ़ से ज़्यादातर सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। उसके उम्मीदवारों की लिस्ट को देखते हुए लगता है कि बीजेपी पिछली बार की तरह आगामी लोकसभा में पूरी तरह मुसलिम मुक्त होगी। हालाँकि बीजेपी ने चार सीटों पर मुसलिम उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें से तीन सीट कश्मीर घाटी की और एक पश्चिम बंगाल की जंगीपुरा सीट है। इन चारों सीटों में से किसी पर भी बीजेपी के जीतने की दूर-दूर तक कोई संभावना नज़र नहीं आती है। बीजेपी के टिकट पर जो उम्मीदवार जीत सकता था वह है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन। बिहार के भागलपुर सीट पर पिछला लोकसभा चुनाव बहुत कम अंतर से हारने वाले शाहनवाज़ हुसैन की यह सीट बीजेपी ने अपने सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के लिए छोड़ दी है या यूं कहें कि इस सीट को अपने पास रखने के लिए बीजेपी ने कोई ख़ास संघर्ष नहीं किया।
लोकसभा में 'मुसलिम मुक्त' होती बीजेपी
- चुनाव 2019
- |
- |
- 28 Mar, 2019

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ़ से ज़्यादातर सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। उसके उम्मीदवारों की लिस्ट को देखते हुए लगता है कि इस लोकसभा में बीजेपी पूरी तरह मुसलिम मुक्त होगी।