लोकसभा चुनाव में जहाँ 'सर्जिकल स्ट्राइक' एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस भी एक दूसरे पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने में जुटी हुई हैंं। बीजेपी ने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए कभी 10 जनपद के बहुत क़रीबी रहे टॉम वडक्कन को अपने पाले में ले लिया। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के बाग़ी शत्रुघ्न सिन्हा को अपने आंगन में बुलाकर पिछली बार जीती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है। इसके जवाब में बीजेपी ने राहुल गांधी के बेहद खास माने जाने वाले जितिन प्रसाद पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की कोशिश की थी। लेकिन कांग्रेस के रणनीतिकारों ने बीजेपी की कोशिश को नाकाम कर दिया। जितिन प्रसाद बीजेपी के सर्जिकल स्ट्राइक से तो बच गए, लेकिन कांग्रेस में अपने भविष्य को लेकर वह बेहद चिंतित हैं।