कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'उग्र राष्ट्रवाद' और 'हिंदू कार्ड' के जवाब में आर्थिक मुद्दों का 'पंजा' तुरुप के पत्ते के रूप में फेंका है। राहुल गाँधी ने आर्थिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए एक बार फिर चुनावी मैच की पिच बदलने की कोशिश की है। इससे पहले रफ़ाल मुद्दे पर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जवाब पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके लोकसभा चुनाव को 'उग्र राष्ट्रवाद' की पिच पर ले गए थे और बाद में प्रधानमंत्री ने 'हिंदू कार्ड' खेल कर अपने मन मुताबिक़ चुनाव का नैरेटिव तय करने की कोशिश की थी। लेकिन मंगलवार को कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से बेरोज़गारी, ग़रीबी और किसानों के मुद्दे पर चुनावी मैच खेलने पर मजबूर किया है।
मोदी के 'उग्र राष्ट्रवाद', 'हिंदू कार्ड' के जवाब में राहुल का आर्थिक मुद्दों का 'पंजा'
- चुनाव 2019
- |
- |
- 2 Apr, 2019

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से बेरोजगारी, ग़रीबी और किसानों के मुद्दे पर चुनावी मैच खेलने पर मजबूर किया है।