लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में अपना पर्चा भर दिया। यह दूसरी बार है जब वह वाराणसी से नामाँकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिरोमणी अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल, लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राम विलास पासवान और दूसरे एनडीए नेता मौजूद रहे। एनडीए के बड़े नेताओं की मौजूदगी और एक दिन पहले मोदी के रोड शो को बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। बीजेपी इससे यह दिखाने की कोशिश भी की कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए चुनाव में काफ़ी मज़बूत स्थिति में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से भरा पर्चा
- चुनाव 2019
- |
- |
- 25 Apr, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। वाराणसी में अपना नामांकन पत्र भरने से एक दिन पहले गुरुवार को उन्होंने एक मेगा रोडशो किया था।
