वक़्त सचमुच ‘बलवान’ होता है। कल तक (मुख्यमंत्री रहते) मध्य प्रदेश की जो आईएएस बिरादरी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ‘नतमस्तक’ हुआ करती थी, उसने आज (सरकार बदलते ही) ‘पलटी’ मारने में गुरेज नहीं किया। एक कलेक्टर को ‘पिट्ठू’ कहने पर राज्य की नौकरशाही ने शिवराज सिंह के ख़िलाफ़ ‘मोर्चा’ खोल दिया है। मध्य प्रदेश में शायद यह पहला अवसर है जब राज्य का आईएएस एसोसिएशन नेताओं की चुनावी बयानबाज़ी में ‘पार्टी’ बनकर सामने आया है।