दृश्य एक - दिन बुधवार। तारीख़ 1 मई। वक़्त - दोपहर क़रीब पौने दो बजे का। स्थान, भोपाल का बेहद पॉश इलाक़ा अरेरा कॉलोनी का एक पार्क। तापमान 43 डिग्री के आसपास। पार्क में हलचल है। महिला-पुरुष और बच्चों की पार्क में हलचल तेज़ होती है। शेड में लगी कुर्सियों पर महिलाएँ जम जाती हैं। कुछ बची हुई कुर्सियों पर पुरुष बैठे हैं और बाक़ी खड़े हुए हैं। एक लकदक और नई नवेली व्हाइट इनोवा कार का पार्क में प्रवेश होता है। कार से उतरती हैं भगवा वस्त्रधारी भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर। सभा का आयोजन करने वाले नारे लगाते हैं, भारत माता की - जनता का भी साथ मिलता है - ‘जय।’