दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने गठबंधन करने से इनकार कर दिया है।

विशाखापत्तनम में एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से इस मसले पर मुलाक़ात की थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘आप’ के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।