लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर दिया है। पटना में रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा हुई। समझौते के मुताबिक़, बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और रामविलास पासवान की पार्टी को 6 सीटें मिली हैं। पिछली बार बीजेपी और जेडीयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं।