प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं के अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ने पर विपक्षी दलों के नेताओं ने तंज कसे हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को फ़ेल करने में जुटी है और उसने जोरशोर से 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया है। बीजेपी को उम्मीद है कि इस अभियान से उसे विपक्षी दलों को जवाब देने और चुनाव जीतने में मदद मिलेगी।