कपिल मिश्रा
बीजेपी - करावल नगर
जीत
कपिल मिश्रा
बीजेपी - करावल नगर
जीत
सौरभ भारद्वाज
आप - ग्रेटर कैलाश
हार
अवध ओझा
आप - पटपड़गंज
हार
मनीष सिसोदिया
आप - जंगपुरा
हार
2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ शेल्फी और 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मतदान के बाद निकाला गया रोड शो, क्या ये महज़ इत्तिफ़ाक था? महाराष्ट्र में सांगली की महापौर जब मतदान करने जाती हैं तो पार्टी के चुनाव चिन्ह के छापे वाली साड़ी पहनकर जाती हैं और बाहर निकलकर फ़ोटो भी खिंचवाती हैं। क्या यह भी इत्तिफ़ाक था? भारत की पहली उपग्रहभेदी मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करना, नमो टीवी चैनल की शुरुआत, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा भारतीय वायु सेना को मोदी की वायु सेना कहना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भारतीय सेना को मोदी सेना बताना, आतंकवाद की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह द्वारा चुनाव को धर्म युद्ध बोलना, क्या ये सब भी महज़ इत्तिफ़ाक हैं?
चुनावी सभाओं में किसी जाति विशेष या धर्म विशेष के लोगों से वोट या एकजुटता की अपील को ज़ुबान फिसलना भले ही कह सकते हैं लेकिन 'मुसलिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए नरेंद्र मोदी को चुनें’ यह महज इत्तिफ़ाक नहीं हो सकता। लेकिन यह हो क्यों रहा है? इस पर नियंत्रण क्यों नहीं हो रहा? इसको लेकर चर्चाओं और बहसों का दौर शुरू है।
आदर्श आचार संहिता का आज का दौर और उसे लागू कराने में अक्षम-सा नज़र आता चुनाव आयोग कहीं लोकतंत्र के कमज़ोर होने में सहभागी तो नहीं हो रहा? ऐसे दौर में जब विपक्षी दल ‘संविधान की रक्षा’ को चुनावी मुद्दा बनाए हुए हैं, यह शक और गहराता जा रहा है।
इस देश ने मुख्य चुनाव आयुक्त का वह दौर भी देखा है जब टी. एन. शेषन ने पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट पर चुनाव नहीं होने दिया जिसकी वजह से केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। पी. वी. नरसिंह राव की सरकार में मुखर्जी मंत्री थे और शेषन ने 2 अगस्त, 1993 को 17 पेज का आदेश जारी किया कि जब तक सरकार चुनाव आयोग की शक्तियों को मान्यता नहीं देती, तब तक देश में कोई भी चुनाव नहीं कराया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कुछ दिनों पहले एक आदेश निकाला था कि चुनाव प्रचार में सेना के शौर्य और उसकी बहादुरी का इस्तेमाल कोई नहीं करेगा, लेकिन क्या कोई उसका पालन कर रहा है?
दक्षिण मुंबई से कांग्रेस के प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा जैन समाज से आते हैं और उन्होंने एक सभा में जैन समाज के लोगों से अपील कर डाली कि वे शिवसेना को वोट न दें। मामला बीजेपी शासित मीरा भायंदर महानगरपालिका ने एक आदेश जारी किया कि शहर में पर्युषण पर्व के 10 दिन तक मांस की बिक्री पर प्रतिबन्ध है इसलिये इस क़ारोबार से जुड़े लोग अपनी दुकानें बंद रखें। यह वह दौर था जब शिवसेना-बीजेपी में टकराव चलता था। शिवसेना ने इसका विरोध किया और जैन मंदिरों के सामने मुर्गी और मछली के ठेले लगाकर प्रदर्शन भी किया। इसी को लेकर मिलिंद प्रचार अभियान में वोट नहीं करने की ऐसी अपील कर रहे हैं। मिलिंद के ख़िलाफ़ जन प्रतिनिधित्व क़ानून की धारा 125 और भारतीय दंड संहिता की धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऐसी ही एक अपील कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुसलिम समाज के मतदाताओं से की जिसपर चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी।
आज़म ख़ान ने भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था और कहा था कि मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवियर खाकी रंग का है।योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'जब गठबंधन के नेताओं को अली पर विश्वास है और वह अली-अली कर रहे हैं, तो हम भी बजरंगबली के अनुयायी हैं और हमें बजरंगबली पर विश्वास है।’मायावती ने सहारनपुर के देवबंद की संयुक्त रैली में मायावती ने मुसलिमों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपने वोट को बँटने नहीं देना।मेनका गाँधी ने धमकी भरे लहज़े में मुसलिम मतदाताओं से कहा था कि यदि वे लोकसभा चुनाव में उनके पक्ष में मतदान नहीं करेंगे तो वह भी देख लेंगी।हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने तो राहुल गाँधी के लिए गाली का प्रयोग किया था।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें