धुले लोकसभा सीट पर लगातार 6 बार जीत का परचम लहराकर बीजेपी ने इसे अपना गढ़ बना लिया था, लेकिन अब प्रज्ञा ठाकुर के बयानों के बाद बीजेपी की राह यहाँ आसान नहीं रह गयी। मालेगाँव इसी लोकसभा का हिस्सा है और इसलिए मालेगाँव बम बलास्ट और प्रज्ञा ठाकुर को लेकर देश भर में जो चर्चाएँ चल रही हैं उसका असर यहाँ के मतदाताओं पर हो रहा है। प्रज्ञा ठाकुर के आरोप इस समय देश भर में चर्चा का विषय बने हुए हैं और उसका कारण है उनका बीजेपी के टिकट से भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना। यूँ तो आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े दर्जनों लोग चुनाव लड़ रहे हैं और प्रज्ञा ठाकुर भी उनमें से एक हैं। वह इतनी विवादास्पद भी नहीं बनतीं, लेकिन वह कथित ‘भगवा आतंक’ के प्रोपगंडा का चेहरा हैं और अपना चेहरा चमकाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस के एक ऐसे अधिकारी के ऊपर सवाल खड़े कर दिए जो अपनी निडरता और ईमानदारी के लिए जाना जाता था। इन आरोपों के बाद साल 2008 के मालेगाँव बम धमाकों की गूँज राजनीतिक मंचों पर सुनायी देने लगी।
चुनाव: मालेगाँव में सब मुद्दे गौण, प्रज्ञा पर मचा है शोर
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
धुले लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मुसलिम बहुल मालेगाँव सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में साध्वी प्रज्ञा का मामला प्रमुख मुद्दा बन गया है और दूसरे चुनावी मुद्दे दब गए हैं। इस क्षेत्र में क़रीब 17 फ़ीसदी वोटर मुसलिम हैं।
