महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब के मकबरे पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर राज्य सरकार ने ढांचे को हटाने की मांग नहीं मानी तो इसका हश्र "बाबरी मस्जिद जैसा" होगा। सोमवार को औरंगजेब की मजार पर सुरक्षाकर्मी तैनात देखे गए। औरंगजेब की मजार हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने सोमवार को नागपुर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि बजरंग दल और विहिप नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें।
औरंगजेब की कब्र को खतरा, पुलिस तैनात, फडणवीस पर बयान से विवाद बढ़ा
- महाराष्ट्र
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 17 Mar, 2025
महाराष्ट्र के असली मुद्दों को छोड़कर औरंगजेब पर सियासत हो रही है। बीजेपी ने औरंगजेब को मुद्दा बना दिया। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से कर दी। जानिए पूरी राजनीतिः

#महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में #औरंगजेब की कब्र के पास #SRPF तैनात किया गया है ।
— Shubham Pandey (@Shubham35449654) March 16, 2025
स्थानीय पुलिस की टीम भी है लोगो की चेकिंग के बाद ही कब्र पर जाने की इजाजत दी जा रही है...#Aurangzeb #aurngabad #Smabhajinagar @VHPDigital pic.twitter.com/mlCLxAC34K