loader

औरंगजेब की कब्र को खतरा, पुलिस तैनात, फडणवीस पर बयान से विवाद बढ़ा

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब के मकबरे पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर राज्य सरकार ने ढांचे को हटाने की मांग नहीं मानी तो इसका हश्र "बाबरी मस्जिद जैसा" होगा। सोमवार को औरंगजेब की मजार पर सुरक्षाकर्मी तैनात देखे गए। औरंगजेब की मजार हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने सोमवार को नागपुर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि बजरंग दल और विहिप नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें।

उधर, महाराष्ट्र की सियासत में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की। सपकाल के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है, और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे "बचकाना" और "महाराष्ट्र की पहचान का अपमान" करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।

ताजा ख़बरें

रविवार (16 मार्च 2025) को रत्नागिरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपकाल ने कहा, "औरंगजेब एक क्रूर शासक था, जिसने अपने भाइयों की हत्या की और धर्म का इस्तेमाल शासन के लिए किया। आज देवेंद्र फडणवीस भी उतने ही क्रूर हैं और हमेशा धर्म का सहारा लेते हैं। औरंगजेब और फडणवीस का शासन एक जैसा है।" सपकाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में हिंसा और अशांति को बढ़ावा दे रही है, और उनकी सरकार किसानों को उचित मूल्य या कर्ज माफी देने में नाकाम रही है।

maharashtra-controversy-congress-compares-fadnavis-to-aurangzeb - Satya Hindi
औरंगजेब की कब्र

सपकाल का यह बयान औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के संदर्भ में आया, जहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने छत्रपति संभाजीनगर में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है। सपकाल ने कहा, "औरंगजेब का महिमामंडन नहीं करना चाहिए, लेकिन विडंबना यह है कि बीजेपी ही इसे प्रायोजित कर रही है।" उन्होंने फडणवीस की शासन शैली को "गैंग्स ऑफ वासेपुर" की संज्ञा दी और कहा कि यह सरकार सत्ता के लिए आपसी संघर्ष में उलझी हुई है।

सपकाल के बयान पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया। बीजेपी एमएलसी चित्रा वाघ ने कहा, "फडणवीस की तुलना औरंगजेब से करना छत्रपति शिवाजी महाराज के हर अनुयायी का अपमान है। कांग्रेस के हर नेता को शिवाजी महाराज से नफरत है।"

वहीं, बीजेपी के प्रदेश नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे "बचकाना और गैर-जिम्मेदाराना" बताते हुए कहा, "यह बयान महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति को कलंकित करता है। फडणवीस और औरंगजेब की तुलना करके कांग्रेस ने महाराष्ट्र की अस्मिता का अपमान किया है।"

यह विवाद ऐसे समय में उभरा है, जब औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में पहले से ही तनाव चल रहा है। हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने औरंगजेब को "महान प्रशासक" कहकर उनकी तारीफ की थी, जिसके बाद बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी। फडणवीस ने भी औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग का समर्थन किया था, जिसे विपक्ष ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया।

सपकाल के बयान ने महाराष्ट्र की पहले से गरमायी सियासत को और भड़का दिया है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यह तनातनी उस समय सामने आई है, जब राज्य में किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। लेकिन उन मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए औरंगजेब का मुद्दा खड़ा कर दिया गया।
महाराष्ट्र सरकार राज्य में बढ़ते महिला विरोधी अपराध, किसानों की खुदकुशी, दवा घोटाला और बीड सरपंच हत्याकांड पर बात नहीं करना चाहती है। लेकिन वो औरंगजेब पर बात करना चाहती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक ऐसा बिल पास कराना चाहते हैं, जिससे सरकार की आलोचना करने पर ही प्रतिबंध लग जाएगा। आइए, जानते हैं कि महाराष्ट्र के असली मुद्दे अभी क्या हैं-
मार्च 2025 में केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपी पीयूष मोरे, जो बीजेपी का पूर्व पार्षद है, ने पुलिस सुरक्षा के बावजूद यह हरकत की। कई घंटों तक एफआईआर दर्ज न होने की शिकायत के बाद मंत्री को खुद थाने जाना पड़ा। विपक्ष ने इसे बीजेपी की "गुंडाराज" की मिसाल बताकर सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "जब मंत्री की बेटी सुरक्षित नहीं, तो आम जनता का क्या हाल होगा?" बीजेपी ने इस घटना को व्यक्तिगत बताकर राजनीति से जोड़ने से इनकार किया। इससे पहले पुणे में एक बस स्टैंड पर खड़ी बस में महिला से रेप किया गया। आरोपी के राजनीतिक कनेक्शन पाए गए।

महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा भी विवादों में रहा। सरकार के एक मंत्री ने विधानसभा में स्वीकार किया कि राज्य में रोजाना 8 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। कांग्रेस ने इसे केंद्र और राज्य की नीतियों की नाकामी बताते हुए नरेंद्र मोदी के "किसानों की आय दोगुनी" वादे पर तंज कसा। इसके अलावा, स्वास्थ्य मंत्री ने खुलासा किया कि सरकारी अस्पतालों में नकली दवाइयां खरीदी गईं, जिसे विपक्ष ने जनता के जीवन से खिलवाड़ करार दिया। इन मुद्दों ने सत्तारूढ़ गठबंधन को बैकफुट पर ला दिया। लेकिन सरकार इन पर बात नहीं कर रही है।

दिसंबर 2024 में बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड है, जो कथित तौर पर महायुति सरकार के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे का कारोबारी साझेदार है। हत्यारों ने न केवल देशमुख की हत्या की, बल्कि उनकी अधजली लाश पर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाया, जिसने क्रूरता की हदें पार कर दीं। कांग्रेस ने इसे "डबल इंजन सरकार" की नाकामी का सबूत बताते हुए प्रदर्शन किए। बीजेपी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला है, न कि सरकार की विफलता का।

महाराष्ट्र से और खबरें

महाराष्ट्र की यह विवादास्पद राजनीति न केवल सत्ता और विपक्ष के बीच वैचारिक टकराव को दर्शाती है, बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था, किसानों की बदहाली और सामाजिक तनाव जैसे गंभीर मुद्दों को भी उजागर करती है। जैसे-जैसे ये विवाद गहराते जा रहे हैं, आने वाले दिनों में राजनीतिक समीकरण और जनता का मिजाज कैसे बदलता है, यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन फिलहाल तो लोगों को औरंगजेब की तरफ मोड़ा जा रहा है। जो औरंगजेब को नहीं जानते थे, वे भी इतिहास के पन्ने पलट रहे हैं। उन्हें यह भी पढ़ना पड़ रहा है कि औरंगजेब के समय भारत दुनिया का सबसे अमीर मुल्क था। इसीलिए अंग्रेज भारत के संसाधनों को लूटने के ईस्ट इंडिया कंपनी के जरिए यहां आए। 

रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें