महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब के मकबरे पर भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। हिंदू संगठनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर राज्य सरकार ने ढांचे को हटाने की मांग नहीं मानी तो इसका हश्र "बाबरी मस्जिद जैसा" होगा। सोमवार को औरंगजेब की मजार पर सुरक्षाकर्मी तैनात देखे गए। औरंगजेब की मजार हटाने की मांग को लेकर बजरंग दल के सदस्यों ने सोमवार को नागपुर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को कहा कि बजरंग दल और विहिप नहीं चाहते कि महाराष्ट्र के लोग शांति से रहें।