लोकसभा चुनाव 2019 के पाँचवें चरण में 62.56% मतदान हुआ है। बिहार में 57.76%, जम्मू एवं कश्मीर में 17.07%, मध्य प्रदेश में 63.99%, राजस्थान में 63.68%, उत्तर प्रदेश में 54.52%, पश्चिम बंगाल में 74.15% और झारखंड में 64.23% मतदान हुआ है। इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले गए। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.50%, दूसरे चरण में 69.44%, तीसरे चरण में 68.40% और चौथे चरण में 65.51% मतदान हुआ था। इस चरण में बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 7, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोट डाले गए। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।