चौथे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से 2014 में बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं और एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई थी। इस चरण में बीजेपी के सामने पिछले चुनाव मे जीतीं अपनी सभी 12 सीटें बरक़रार रखने की चुनौती है। सपा-बसपा गठबंधन जातीय समीकरणों के सहारे बीजेपी से अपनी पुरानी ज़मीन छीनने की कोशिश में है। कांग्रेस की कोशिश मुक़ाबले को त्रिकोणीय बनाकर वह सीटें झटकने की है, जहाँ उसे 2009 में जीत मिली थी।
चौथा चरणः यूपी में मंडल-कमंडल की रस्साकशी, जानिए सियासी गणित
- चुनाव 2019
- |
- |
- 29 Apr, 2019

यूपी में पहले तीन चरणों में बीजेपी को बड़ा सियासी नुक़सान होने की आशंका है। इसीलिए चौथे चरण से पहले पीएम मोदी ने ख़ुद मोर्चा संभालते हुए वाराणसी में हिंदू कार्ड खेला।