दिल्ली की सात सीटों पर चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुँच चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी की रामलीला मैदान में रैली, अमित शाह की जनसभाएँ, प्रियंका गाँधी का रोड शो और राहुल गाँधी की रैली, अरविंद केजरीवाल के अपने रोड शो के साथ स्वरा भास्कर जैसी हीरोइन का प्रचार में उतरना यही जताता है कि कोई भी पार्टी ज़रा भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। एक पखवाड़ा पहले तक जहाँ दिल्ली की राजनीति गठबंधन की अनिश्चितता में फँसी हुई थी, अब 12 मई को मतदान से पहले सब अकेले-अकेले अपना सबकुछ दाँव पर लगाए हुए हैं।
दिल्ली में कड़ा मुक़ाबला, कई महारथियों की प्रतिष्ठा दाँव पर
- दिल्ली
- |
- |
- 8 May, 2019

एक पखवाड़ा पहले तक जहाँ दिल्ली की राजनीति गठबंधन की अनिश्चितता में फँसी हुई थी, अब 12 मई को मतदान से पहले सब अकेले-अकेले अपना सबकुछ दाँव पर लगाए हुए हैं।