लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस दौरान उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन मतदान पूरा होने से पहले ही क्षेत्रीय दलों ने बीजोपी को सत्ता में आने से रोकने की मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। दरअसल, कई टीवी चैलनों के सर्वेक्षणों में एनडीए को बहुमत के आँकड़े से दूर रहने की आशंका जताई गई है। ऐसे में क्षेत्रीय दलों की कोशिश है कि नतीजे आने से पहले बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने पर आपसी सहमति बन जाए। प्रधानमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल पर नतीजों के बाद फ़ैसला कर लिया जाएगा।
नतीजों से पहले विपक्ष की मोर्चाबंदी, नायडू ने संभाली कमान
- चुनाव 2019
- |
- |
- 19 May, 2019

केंद्र में नई सरकार बनाने को लेकर विपक्ष की मोर्चेबंदी की कमान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने संभाल ली है। उन्होंने राहुल गाँधी के साथ बैठक की। वह और भी कई नेताओं से मिलेंगे।