लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने पद से इस्तीफ़े की पेशकश पर अड़े हुए हैं। राहुल गाँधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए मनाने की वरिष्ठ नेताओं की तमाम कोशिशें फिलहाल नाकाम हो गई हैं। सोमवार को राहुल गाँधी से मिलने गए कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से राहुल गाँधी ने साफ़-साफ़ कह दिया कि वह किसी भी सूरत में पार्टी अध्यक्ष के पद पर नहीं रहेंगे लिहाज़ा पार्टी जल्द ही उनका विकल्प चुन ले।