लोकसभा चुनाव के छह चरणों के बाद यह क़यास जोर-शोर से लगने शुरू हो गए हैं कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दावा कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी 300 से ज़्यादा सीट जीतेगी। लेकिन दूसरी तरफ़ तमाम टीवी चैनल और अख़बारों के सर्वे एनडीए के बहुमत से काफ़ी दूर रहने की आशंका जता रहे हैं। ऐसे में देश में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
चुनावी नतीजे आने के बाद कई तरह की परिस्थितियाँ बनने की संभावनाएँ हैं। ये परिस्थितियाँ ही तय करेंगी कि देश में अगली सरकार एनडीए की बनेगी, यूपीए की बनेगी या फिर चुनाव के बाद वजूद में आने वाला क्षेत्रीय दलों का संभावित नया गठबंधन सत्ता में आएगा।