अपने निजी जीवन और पेशेवर कारणों से विवादों में रह चुके पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई अपनी हलिया किताब से एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका संस्मरण 'जस्टिस फॉर जज' चर्चा में है। जस्टिस गोगोई ने इस किताब में जो कुछ लिखा है, उस वजह से यह किताब तो चर्चा में है ही, जो नहीं लिखा है, उस वजह से भी चर्चा में है।