नगालैंड फ़ायरिंग के ख़िलाफ़ राजधानी कोहिमा में शनिवार को एक बड़ी रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। इस रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर झूठ बोलने और मनगढंत बातें कहने का आरोप लगाते हुए उनसे इसके लिए माफ़ी माँगने को कहा गया।
नगालैंड फ़ायरिंग के ख़िलाफ़ रैली, गृह मंत्री से बयान वापस लेने, माफ़ी माँगने को कहा
- देश
- |
- 11 Dec, 2021
कोहिमा में आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से किस बात पर माफ़ी माँगने को कहा गया है, उन्होंने संसद में आख़िर क्या कहा था?

याद दिला दें कि नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग गाँव में 4 दिसंबर को केंद्रीय सुरक्षा बलों ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में जा रहे लोगों पर गोलियाँ चला दीं। इसमें छह लोग मारे गए।
इससे उत्तेजित स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के लोगों को घेर लिया। इसके बाद सुरक्षा बल ने उन्हें वहां से हटाने के लिए फिर गोलियाँ चलाईं। इसमें आठ लोग मारे गए। एक सुरक्षा कर्मी भी मारा गया।
शनिवार की रैली इस फ़ायरिंग व नगालैंड हिंसा के ख़िलाफ़ थी।
इस रैली में गृह मंत्री का पुतला जलाया गया और आर्म्ड फ़ोर्सेज़ स्पेशल पॉवर्स एक्ट (अफ़्सपा) 1958 को रद्द करने की माँग की गई। इसके साथ ही यह माँग भी की गई कि अमित शाह संसद में दिए गए बयान को वापस लें और माफ़ी मांगे।