भारत के मशहूर वरिष्ठ टीवी (एबीपी न्यूज़) पत्रकार ब्रजेश राजपूत जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में रामनाथ गोयनका जैसे उत्कृष्ट अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है, उनके द्वारा लिखित किताब ‘ऑफ़ द कैमरा टीवी रिपोर्टिंग के क़िस्से' वर्ष 2022 मंजुल पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित की गयी।
'ऑफ़ द कैमरा'- एक पत्रकार की वो दास्ताँ जो वो दिखा न सका!
- साहित्य
- |
- |
- 29 Mar, 2025

वैसे तो टीवी पत्रकारिता को लेकर कई किताबें आ चुकी हैं, लेकिन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश राजपूत की नयी किताब में उन घटनाओं का ज़िक्र है जो टेलीविजन पर नहीं आ सका है। पढ़िए, समीक्षा में इस किताब में क्या है ख़ास।
इस किताब के पहले भी पत्रकार ब्रजेश राजपूत ‘ऑफ़ द स्क्रीनः टीवी रिपोर्टिंग की कहानियाँ' और ‘वो 17 दिन' जैसी अन्य किताबें लिख चुके हैं जिन्हें खूब सराहा गया है। इसी प्रकार उनकी हाल ही में आयी यह किताब ‘ऑफ़ द कैमरा टीवी रिपोर्टिंग के क़िस्से' भी काफ़ी सुर्खियों में बनी है। क्योंकि इस किताब में 65 ऐसे क़िस्से हैं, जिन्हें लेखक कैमरा के माध्यम से प्रदर्शित नहीं कर पाए। ऐसे में उन्होंने इन 65 क़िस्सों को एक किताब के रूप में सहेजा है।