बनारसी संस्कृति, धर्म, परंपरा और लंठई की बुलंदी को फिर से स्थापित करने वाली एक किताब हाथ लगी है। नाम है - 'साधो ये उत्सव का गाँव।' अभिषेक उपाध्याय, अजय सिंह और रत्नाकर चौबे ने इस किताब का संपादन किया है। यह काशी की पंचक्रोशी यात्रा की यादों का एक बेहतरीन संकलन है। सभी यात्रियों की यादें इसमें लिखी गयी हैं।