इसी साल केरल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन ने कहा है कि अब उनकी सक्रिय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। केरल चुनाव से पहले बीजेपी ने श्रीधरन को राज्य में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन चुनाव में वह अपनी सीट तो नहीं ही जीत पाए थे, बीजेपी का भी राज्य में खाता नहीं खुल पाया था।
केरल चुनाव से पहले बीजेपी से जुड़े मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने सक्रिय राजनीति क्यों छोड़ी?
- केरल
- |
- 16 Dec, 2021
देश में मेट्रो को नई ऊंचाई देकर एक बड़ा मुकाम हासिल करने वाले ई श्रीधरन ने आख़िर एक साल के अंदर ही सक्रिय राजनीति को छोड़ने की घोषणा क्यों की?

ई श्रीधरन ने जब बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी तभी इस पर चर्चा शुरू हो गई थी कि आख़िर देश में मेट्रो के लिए इतना बड़ा नाम कमाने वाले और इतने बड़े क़द की शख्सियत ने ऐसा फ़ैसला क्यों लिया! वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने लिखा था कि 'श्रीधरनजी के कंधे पर सवार बीजेपी को केरल में वोट तो ज्यादा ज़रूर मिलेंगे लेकिन उनका कद छोटा हो जाएगा। एक राष्ट्रीय धरोहर, पार्टी-पूंजी बन जाएगी।'