कोच्चि पुलिस ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। उनपर दंगे के लिए उकसाने, धर्म-जाति आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और सद्भाव बिगाड़ने वाला काम करने के आरोप हैं। ये आरोप उनपर कोच्चि शहर में रविवार को हुए बम विस्फोटों को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी टिप्पणी के लिए लगाए गए हैं।
कोच्चि धमाकों पर 'नफरती' टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर पर FIR
- केरल
- |
- 29 Mar, 2025
केरल के कोच्चि में दो दिन पहले हुए सीरियल बम विस्फोट के मामले में कथित नफरती टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर पर मुक़दमा किया गया है। जानिए उनपर क्या आरोप हैं।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ कोच्चि शहर पुलिस के साइबर सेल की एक शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई। आरोपी का नाम राजीव चंद्रशेखर फेसबुक प्रोफाइल नाम बताया गया है। इसमें कहा गया कि चंद्रशेखर ने विस्फोटों के मद्देनज़र 'फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास' जैसी उत्तेजक टिप्पणियाँ की थीं और एक वर्ग के प्रति सांप्रदायिक नफरत पैदा करने और राज्य में सद्भाव को खत्म करने के इरादे से वीडियो और टेक्स्ट संदेश फैलाये'।