संविधान के खिलाफ बोलने वाले केरल के मंत्री साजी चेरियन ने बुधवार को इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनके बयान की वजह से विपक्ष बार-बार सदन को डिस्टर्ब कर रहा है। इस गतिरोध को दूर करने के लिए वो पद छोड़ रहे हैं। राज्य विधानसभा में सदन की कार्यवाही बुधवार को भी बाधित रही, विपक्ष ने सदन को स्थगन को मजबूर किया।