केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी. चिताम्बरेश ने ब्राह्मणों की तारीफ़ करते हुए कई विवादित बयान दे दिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण दो बार जन्म लेता है, ब्राह्मण को हमेशा शीर्ष पर होना चाहिए यानी चीजें उसके नियंत्रण में होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जाति आधारित आरक्षण के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की सलाह भी दे दी। हालाँकि इस दौरान वह कहते रहे कि वह संवैधानिक पद पर हैं इसलिए ऐसी राय नहीं रख सकते हैं और वह ब्राह्मणों की राय रख रहे हैं। ‘द पोस्ट’ नाम की वेबसाइट ने उनके इस भाषण वाला वीडियो पोस्ट किया है।
जातिगत आरक्षण के ख़िलाफ़ आंदोलन करें ब्राह्मण: केरल हाई कोर्ट जज
- केरल
- |
- 24 Jul, 2019
केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी. चिताम्बरेश ने ब्राह्मणों की तारीफ़ करते हुए कई विवादित बयान दे दिए। उन्होंने जाति आधारित आरक्षण के ख़िलाफ़ आर्थिक आरक्षण करने की सलाह भी दे दी।

दरअसल, जस्टिस वी. चिताम्बरेश शुक्रवार को तमिल ब्राह्मण ग्लोबल मीट में बोल रहे थे। आमतौर पर समाज के ऐसे कार्यक्रमों में समाज में गौरव करने वाली जो बातें होती हैं वह कही ही जाती हैं। तमिल ब्राह्मण मीट में भी यह सब हुआ और यह सामान्य बात है। लेकिन जब जस्टिस चिताम्बरेश आए तो उन्होंने समाज के योगदान की बातें कहते-कहते विवादास्पद टिप्पणियाँ भी कर दीं।