युवाओं को और आकर्षित करने के लिए वाम मोर्चा की नयी रणनीति कामयाब होती दिख रही है। नयी रणनीति के तहत वाम मोर्चा ने पिछले दिनों हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान टिकट बँटवारे में युवाओं को काफ़ी तव्वजो दी थी। इसका नतीजा भी अच्छा रहा। ज़्यादातर वामपंथी युवा चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बन गये। इन नतीजों से उत्साहित वाम मोर्चा ने स्थानीय निकायों में युवाओं को बड़ी ज़िम्मेदारियाँ सौंपने का फ़ैसला किया है।
21 साल की आर्या को सीपीआईएम बनाएगी मेयर
- केरल
- |
- |
- 29 Mar, 2025

21 साल की युवा मार्क्सवादी कार्यकर्ता आर्या राजेंद्रन तिरुवनन्तपुरम शहर की नयी मेयर होंगी। सीपीएम की ज़िला इकाई ने आर्या राजेंद्रन के नाम की सिफ़ारिश प्रदेश इकाई से की है।
21 साल में मेयर
इसी फ़ैसले के तहत 21 साल की युवा मार्क्सवादी कार्यकर्ता आर्या राजेंद्रन तिरुवनन्तपुरम शहर की नयी मेयर होंगी। सीपीआईएम की ज़िला इकाई ने आर्या राजेंद्रन के नाम की सिफ़ारिश प्रदेश इकाई से की है।
सूत्रों की मानें तो सीपीएम ने आर्या राजेंद्रन की तरह ही अन्य युवा वामपंथी नेताओं, कार्यकर्ताओं को ग्राम, तहसील और ज़िला स्तर की पंचायतों में बड़े पद देने का फ़ैसला कर लिया है। हाल ही में सम्पन्न स्थानीय निकाय चुनाव में वाम मोर्चा ने शानदार जीत दर्ज की और गाँव से ज़िला स्तर तक ज़्यादातर पंचायतों पर लाल परचम फहराया।