युवाओं को और आकर्षित करने के लिए वाम मोर्चा की नयी रणनीति कामयाब होती दिख रही है। नयी रणनीति के तहत वाम मोर्चा ने पिछले दिनों हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान टिकट बँटवारे में युवाओं को काफ़ी तव्वजो दी थी। इसका नतीजा भी अच्छा रहा। ज़्यादातर वामपंथी युवा चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बन गये। इन नतीजों से उत्साहित वाम मोर्चा ने स्थानीय निकायों में युवाओं को बड़ी ज़िम्मेदारियाँ सौंपने का फ़ैसला किया है।