प्रधानमंत्री मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद आज केरल कांग्रेस ने इस फ़िल्म की स्क्रीनिंग की। वह भी तब जब राज्य में कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी इसी मुद्दे को लेकर पार्टी छोड़ चुके हैं।
पाबंदी के बावजूद केरल कांग्रेस ने दिखाई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री
- केरल
- |
- 27 Jan, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर कांग्रेस में इस्तीफ़े और डॉक्यूमेंट्री को दिखाने पर पाबंदी के बावजूद पार्टी ने इसकी स्क्रीनिंग क्यों की?

इस पर राजनीतिक गहमागहमी के बीच ही केरल में कांग्रेस की इकाई ने गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाई। पार्टी ईकाई ने कहा है कि डॉक्यूमेंट्री को सार्वजनिक रूप से देखने में मदद करने के लिए स्क्रीनिंग की जगह को एक समुद्र तट पर स्थानांतरित कर दिया गया था।