3.5 करोड़ रुपये की डकैती के एक मामले में केरल बीजेपी के कुछ नेताओं से पूछताछ के बाद पार्टी की राज्य इकाई में खलबली का माहौल है। इसकी आंच आलाकमान तक पहुंची है और उसने तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाकर उससे रिपोर्ट देने के लिए कहा है। डकैती के मामले में केरल की पुलिस हवाला के एंगल से जांच कर रही है।
केरल बीजेपी में हवाला के पैसे को लेकर बवाल, जांच कर रहा आलाकमान
- केरल
- |
- 7 Jun, 2021
3.5 करोड़ रुपये की डकैती के एक मामले में केरल बीजेपी के कुछ नेताओं से पूछताछ के बाद पार्टी की राज्य इकाई में खलबली का माहौल है।

बीजेपी आलाकमान ने कहा है कि कमेटी इस बात की भी रिपोर्ट दे कि उसकी ओर से विधानसभा चुनाव में दिए गए फंड को किस तरह बांटा और इस्तेमाल किया गया।
कमेटी में रिटायर्ड नौकरशाह सीवी आनंद बोस, जैकब थॉमस और ई. श्रीधरन को शामिल किया गया है। थॉमस और ई. श्रीधरन ने बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था और दोनों ही कुछ महीने पहले पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि वे किसी गुट में शामिल नहीं हैं और निष्पक्ष रिपोर्ट देंगे।